भारत द्वारा ओईसीडी समझौते पर हस्ताक्षर

India signs OECD pact to check tax evasion by MNCs

प्रश्न-हाल ही में पेरिस (फ्रांस) में आयोजित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) के बैठक के दौरान आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के बहुस्तरीय समझौते पर भारत सहित कितने देशों ने हस्ताक्षर किया?
(a) 60
(b) 65
(c) 65 से अधिक
(d) 70 से अधिक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को भारत ने पेरिस (फ्रांस) में आयोजित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) की बैठक के दौरान आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इसका उद्देश्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा सीमा-पार से कर चोरी को रोकना है।
  • केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आधार क्षरण और मुनाफा (लाभ) अंतरण को रोकने हेतु कर संधि से जुड़े उपायों को लागू करने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते पर भारत सहित 65 से अधिक देशों ने हस्ताक्षर कर दिया है।
  • इस समझौते से संधि के दुरुपयोग और आधार क्षरण तथा मुनाफा अंतरण के माध्यम से होने वाले राजस्व के नुकसान को रोकने हेतु भारत की संधियों में संशोधन हो जाएगा।
  • इससे यह सुनिश्चित होगा कि मुनाफे पर ‘कर’ भी वहीं लगेगा, जहां मुनाफे हेतु अधिकांशतः गतिविधियां होती हैं और मूल्यवर्द्धन होता है।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/economy/india-signs-oecd-pact-to-check-tax-evasion-by-mncs/706748/
http://www.jagran.com/business/biz-india-signs-oecd-pact-to-check-tax-evasion-by-mncs-16164860.html
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/india-signs-oecd-pact-to-check-tax-evasion-by-mncs/story/253933.html