कतर एयरलाइनः विश्व की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान

World's longest non-stop commercial flight lands in New Zealand

प्रश्न-हॉल ही में कतर एयरवेज ने किन स्थानों के मध्य विश्व की सबसे लंबी वाणिज्यिक वायु सेवा की शुरुवात की?
(a) दुबई से ऑकलैंड
(b) दुबई से पर्थ
(c) दोहा से ऑकलैंड
(d) दोहा से पर्थ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2017 को कतर एयरलाइन ने विश्व की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान दोहा से ऑकलैंड की शुरुवात की।
  • बोइंग 777-200 एलआर यह अपनी मैराथन यात्रा (14535 किमी.) को 17 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगा।
  • 6 फरवरी को फ्लाइट के ऑकलैंड (हवाई अड्डे) पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय परम्परा के अनुसार उसका स्वागत पानी की बौछार से किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष अमीरात एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई वाणिज्यिक उड़ान-दुबई से ऑकलैंड विश्व की सबसे लंबी उड़ान सेवा थी जिसकी दूरी-14200 किमी. थी।

संबंधित लिंक
http://www.qatarairways.com/global/en/press-release.page?pr_id=pressrelease_alkarrival