ओआईसी के विदेश मंत्रियों की परिषद का 46 वां सत्र, 2019

प्रश्न-1-2 मार्च, 2019 को इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद का 46 वां सत्र कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) तेहरान
(b) ब्रुनेई
(c) हनोई
(d) अबू धाबी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1-2 मार्च, 2019 को ‘इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद का 46वां सत्र’ अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा।
  • इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि यह सत्र ओआईसी की 50 वीं वर्षगांठ की दृष्टि से भी अहम है।
  • ओआईसी 57 मुस्लिम देशों का एक संगठन है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय जेद्दाह,सऊदी अरब है।
  • वर्तमान में यूसेफ अल-ओथाइमीन (Yousef Al-Othaimeen) इसके महासचिव हैं।

   लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/sushma-swaraj-attends-oic-summit-all-you-need-to-know/articleshow/68212022.cms

https://gulfnews.com/uae/government/abu-dhabi-declaration-46th-session-of-council-of-foreign-minister-of-the-organisation-of-islamic-cooperation-1.1551555952948