मॉन्स्टर वेतन सूचकांक

प्रश्न-मॉन्स्टर वेतन सूचकांक (MSI) के अनुसार भारत में लिंग के आधार पर वेतन में अंतर है-
(a) 19 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 27 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में मॉन्सटर डॉट कॉम (Monster.com) द्वारा मॉन्सटर वेतन सूचकांक जारी किया गया।
  • सूचकांक के अनुसार भारत में लैंगिक वेतन अंतराल (Gender Pay Gap) 19 प्रतिशत है।
  • यहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 46.19 रुपये अधिक वेतन मिलता है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2018 में प्रति घंटे का हिसाब से पुरुषों का सकल वेतन 242.49 रुपये रहा, जबकि महिलाओं का वेतन 196.3 रुपये रहा।
  • क्षेत्रीय परिदृश्य (Sectoral Scenario)
  • क्षेत्रों के आधार पर वेतन में सबसे अधिक अंतर सूचना प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में देखा गया।
  • यहां लैंगिक वेतन अंतराल 26 प्रतिशत का रहा।
  • वहीं संदर्भ अवधि में, विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 24 प्रतिशत अधिक वेतन मिला।
  • सामाजिक कार्य, देखभाल सेवाएं और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को प्रायः महिला पेशेवरों हेतु अनुकूल माना जाता है, परंतु इस क्षेत्र में भी पुरुषों का वेतन महिलाओं से 21 प्रतिशत अधिक पाया गया।
  • लिंग के आधार पर वेतन में सबसे कम अंतर वित्तीय सेवा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को दो प्रतिशत अधिक वेतन प्राप्त हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/indian-women-earn-19-less-than-men-monster-report/article26454996.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/women-in-india-earn-20-less-than-men-monster-salary-index/articleshow/63205162.cms