ई-हेल्थ-2020

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को आधिक मामलों के कैबिनेट समिति भारत सरकार द्वारा गैर-संचारी रोगों और ई-स्वास्थ्य के लिए विशेष अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा कार्यक्रमों के लिए कितने करोड़ रुपये के वित्तीय सहायता की मंजूरी प्रदान की?
(a) 2800 करोड़ रुपये
(b) 2000 करोड़ रुपये
(c) 2551.15 करोड़ रुपये
(d) 3561.16 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

    null
  • 28 फरवरी, 2019 प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2551.15 करोड़ रुपये के व्यय से वर्ष  2020 तक गैर संचारी रोगों और ई-स्वास्थ्य के लिए विशेष अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को जारी रखने की मंजूरी दी, जो निम्नलिखित हैं-

1. अत्याधुनिक कैंसर चिकित्सा योजना को मजबूती प्रदान करना।

2.  बुजुर्गों की चिकित्सा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम।

3. ट्रामा और जलने से घायलों की रोकथाम और प्रबंधन का राष्ट्रीय कार्यक्रम।

4. तम्बाकू नियंत्रण और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के उपचार के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम।

5. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम।

6. नेत्रहीनता और दृष्टिदोष नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम।

7. ई-स्वास्थ्य और टेली मेडीसिन सेवाओं को मजबूत बनाने का कार्यक्रम।

  • उल्लेखनीय है कि गैर-संचारी रोगों और ई-स्वास्थ्य के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाने का कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में चल रहे कार्यक्रम का हिस्सा है, जिन्हें जिला स्तर तक विभिन्न क्रियाकलापों के कार्यान्वयन के लिए विभाग के वर्तमान कार्यक्रमों/योजनाओं से जोड़ा गया है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566717

https://www.business-standard.com/article/news-ians/ccea-approves-support-to-tertiary-health-care-programmes-119030100017_1.html