बैंक लॉकर बीमा पॉलिसी

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को निम्नलिखित में से किस बीमा कंपनी ने ‘बैंक लॉकर बीमा पॉलिसी का शुभारंभ’ किया?
(a) न्यू इंडिया इंश्योरेंस कं.
(b) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कं.
(c) इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कं.
(d) ओरियंटल इंश्योरेंस कं.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28  फरवरी, 2019 को भारत में इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने बैंक लॉकर बीमा पॉलिसी का शुभारंभ किया, जो उद्योग में अपनी तरह की पहली पॉलिसी है।
  • यह पॉलिसी बैंक लाकर में रखे आभूषण और दस्तावेंजों की दुर्घटना, चोरी, आतंकवादी घटना या बैंक कर्मचारी की किसी गलती से हुए नुकसान से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
  • इस पॉलिसी को लेने की प्रक्रिया अत्यंत आसान है, क्योंकि इसमें एक निर्दिष्ट सीमा तक केवल स्वघोषणा की आवश्यकता होती है। अतः वस्तुओं के मूल्य का मूल्यांकन तभी किया जाता है, जब किसी वस्तु का मूल्य रु.10 लाख से अधिक तथा बीमा राशि रु.40 लाख से अधिक हो।
  • यह पॉलिसी रु. 3 लाख से लेकर रु.40  लाख तथा उससे अधिक की बीमा राशि के सात विकल्प प्रदान करती है।
  • उल्लेखनीय है कि इफ्को-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) तथा जापान की टोकियो मरीन ग्रुप (अनुपात क्रमशः 51:49) का एक संयुक्त उपक्रम है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iffcotokio.co.in/node/116914

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/now-a-policy-to-protect-bank-locker/articleshow/68207775.cms