केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पुनर्गठन की अवधि में वृद्धि

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को भारत सरकार ने केंद्रीय होम्योपैथी परिषद (संशोधन) अध्यादेश-2019 के माध्यम से ‘केंद्रीय होम्योपैथी परिषद’ के पुनर्गठन की मौजूदा अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर कर दी-
(a) एक वर्ष तीन माह
(b) एक वर्ष छः माह
(c) एक वर्ष नौ माह
(d) दो वर्ष
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को भारत सरकार ने केंद्रीय होम्योपैथी परिषद (संशोधन) अध्यादेश 2019 के माध्यम से केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पुनर्गठन की मौजूदा अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष कर दी है।
  • इस अध्यादेश के माध्यम से केंद्रीय होम्योपैथी परिषद का कामकाज चलाने के लिए संचालन मंडल के कार्यकाल में 17 मई, 2019 से एक वर्ष की और वृद्धि हो गई।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व केंद्रीय होम्योपैथी परिषद (संशोधन) अध्यादेश-2018 भारत सरकार द्वारा 18 मई, 2018 को लाया गया था, जिसमें होम्योपैथी सेंट्रल काउंसिल कानून 1973 को संशोधित किया गया था।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566750

http://www.uniindia.com/cabinet-approves-homeopathy-central-council-amendment-ordinance-2019/india/news/1514847.html

http://www.uniindia.com/parliament-passes-homeopathy-central-council-amendment-bill-2018/parliament/news/1314893.html