ऑस्ट्रेलियाई ओपन की पुरस्कार राशि में वृद्धि

Australian Open increases prize money for 2020 tournament
प्रश्न-24 दिसंबर, 2019 को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता (ऑस्ट्रेलियन ओपन) की पुरस्कार राशि में वृद्धि करने की घोषणा की है। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) ऑस्ट्रलियाई ओपन के आयोजकों ने पुरस्कार राशि में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की।
(b) इस ग्रैंड स्लैम में कुल राशि 49.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (71 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) प्रदान की जाएगी।
(c) पहले दौर के मुख्य ड्रा में एकल खिलाड़ी को 90,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी, जो विगत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
(d) दूसरे दौर में पहुंचने पर खिलाड़ियों को 128,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 दिसंबर, 2019 को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि में 13.6 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा की।
  • जनवरी, 2020 में आयोजित होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन की कुल पुरस्कार राशि अब 49.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (71 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) होगी।
  • इस ग्रैंड स्लैम के पुरुष और महिला एकल विजेता को समान राशि 4.12 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रदान की जाएगी, जो विगत वर्ष प्रदत्त राशि से थोड़ा अधिक है।
  • उल्लेखनीय है कि विगत 5 वर्षों की अवधि में पुरस्कार राशि में 61.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • 20 जनवरी, 2020 से ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेलबर्न पार्क में शुरू होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/tennis/australian-open-increases-prize-money-for-2020-tournament/article30386598.ece

https://www.espn.in/tennis/story/_/id/28362377/australian-open-increases-prize-money-491-million

https://ausopen.com/articles/news/record-71-million-prize-money-australian-open-2020