ऑनलाइन बाल यौन दुर्व्यवहार रोकने हेतु तकनीक

Google to offer free AI tool to spot child sex abuse images online

प्रश्न-हाल ही में किस तकनीकी कंपनी द्वारा ऑनलाइन बाल यौन दुर्व्यवहार से संबंधित सामग्री की पहचान हेतु कृत्रिम बुद्धि तकनीक की घोषणा की गई?
(a) गूगल
(b) याह
(c) एप्पल
(d) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 सितंबर, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका की तकनीकी कंपनी गूगल ने बाल यौन दुर्व्यवहार से संबंधित सामग्री के प्रसार को रोकने हेतु कृत्रिम बुद्धि (AI) तकनीक के उपयोग की घोषणा की।
  • यह अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धि तकनीक ऑनलाइन बाल यौन दुर्व्यवहार सामग्री की खोज एवं पहचान में सहायता हेतु छवि प्रसंस्करण के लिए ‘डीप न्यूराल नेटवर्क’ का उपयोग करती है।
  • यह तकनीक गैर-सरकारी संगठनों और तकनीकी कंपनियों समेत अन्य औद्योगिक भागीदारों को निःशुल्क उपलब्ध होगी।
  • नई कृत्रिम बुद्धि तकनीक सेवा प्रदाताओं, गैर-सरकारी संगठनों एवं अन्य तकनीकी कंपनियों को बाल यौन दुर्व्यवहार सामग्री की पहचान क्षमता को सुधारने में मदद करेगी।

[एन. ओझा ]

संबंधित लिंक…
https://www.news18.com/news/tech/google-has-developed-ai-to-help-combat-child-sexual-abuse-material-1866765.html
https://www.dailymail.co.uk/sciencetech/article-6127959/Google-offer-free-AI-tool-spot-child-sex-abuse-images-online.html