एमनेस्टी इंटरनेशनल ऑफ एंबेसेडर ऑफ कॉन्शियस पुरस्कार

प्रश्न-जून, 2019 को एमनेस्टी इंटरनेशल का एंबेसडर ऑफ कॉनसाइंस पुरस्कार निम्नलिखित में से किसको दिया गया?
(a) मलाला युसुफजई
(b) एलिसिया कीज
(c) कॉलिन कापरनिक
(d) ग्रेटा थुनबर्ग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2019 को स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु कार्यकत्री ग्रेटा थुनबर्ग को ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल ऑफ एंबेसेडर ऑफ कॉन्साइंस’ पुरस्कार में सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल वार्मिंग जैसे वैश्विक संकट पर विश्व जनमत जुटाने तथा अद्वितीय नेतृत्व और मानवाधिकार के लिए खड़े होने के साहस के लिए दिया गया।
  • वर्ष 2002 में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस पुरस्कार की स्थापना ऐसे लोगों और समूहों को सम्मानित करने के लिए किया था, जो मानवाधिकारों को आगे बढ़ाते हों।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thewest.com.au/news/world/greta-thunberg-receives-top-human-rights-award-amnesty-internationals-ambassador-of-conscience-award-ng-b881224229z