एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट के नए अध्यक्ष

Ravinder Kumar Passi
प्रश्न-हाल ही में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) राजेंद्र नाथ जैन
(b) नवनीत कुमार सक्सेना
(c) रविंद्र कुमार पासी
(d) नीरज चन्द्रशेखर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 अप्रैल, 2019 को एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) का नया अध्यक्ष रविंद्र कुमार पासी को चुना गया।
  • रविन्द्र कुमार पासी इससे पूर्व एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।
  • उल्लेखनीय है कि हस्त-शिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council for Handicrafts- EPCH) एक गैर लाभकारी संगठन है, जो हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने, समर्थन, संरक्षण, रख-रखाव का कार्य करता है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ravinder-kumar-passi-appointed-chairman-of-epch-119041701007_1.html

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/sectors/ravinder-kumar-passi-takes-charge-as-epch-chairman