उद्योगों के लिए ‘स्टार रेटिंग प्रोग्राम’ लांच

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीवी) नियामक के प्रयासों को सुदृढ़ करने हेतु उद्योगों के लिए ‘स्टार रेटिंग प्रोग्राम’ लांच किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा राज्य में प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) नियामक के प्रयासों को सुदृढ़ करने हेतु उद्योगों के लिए ‘स्टार रेटिंग प्रोग्राम’ लांच किया गया।
  • यह अपनी तरह की पहली पारदर्शिता पहल है, जिसमें प्रदूषक मानकों के आधार पर उद्योगों को 1 से 5 स्टार तक की रेटिंग प्रदान की जाएगी।
  • यह नागरिकों को उनके आस-पास और शहर में प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने में सहायता प्रदान करेगी।
  • इस प्रोग्राम को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसबी) और शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है।
  • प्रमुख औद्योगिक संयंत्रों से वास्तविक समय में प्राप्त सतत निगरानी उत्सर्जन डेटा का उपयोग करने लिए शुरू किया किया गया यह भारत में पहला प्रोग्राम (कार्यक्रम) है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://epic.uchicago.in/odisha-launches-star-rating-program-industries-cut-pollution/
https://epic.uchicago.in/odisha-chief-minister-naveen-patnaik-launches-star-rating-program-industries-reduce-pollution/