उद्यम विकास अधिनियम-2006 में संशोधन

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम-2006 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के तहत लोकसभा में लंबित कौन-सा विधेयक वापस लिया जाएगा?
(a) संशोधन विधेयक, 2015
(b) संशोधन विधेयक, 2016
(c) संशोधन विधेयक, 2017
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसका उद्देश्य वर्गीकरण के मानदंड को बदलना और लोकसभा में लंबित 2015 के संशोधन विधेयक को वापस लेना है।
  • मंत्रिमंडल द्वारा संयंत्र, मशीनरी और उपकरण में निवेश के आधार पर इन उद्यमों को वर्गीकृत करने के बजाय वार्षिक कारोबार के आधार पर श्रेणीकृत करने को भी मंजूरी दी गई।
  • इससे इन उद्योगों में प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और काराबोर का माहौल सुगम बनाने को प्रोत्साहन मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1519587