भारत-ऑस्ट्रेलिया समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आर्थिक कार्य विभाग (भारतीय आर्थिक सेवा संवर्ग) और ऑस्ट्रेलिया सरकार के कोषागार के बीच सहयोग कार्यक्रम हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी प्रदान की गई। इस समझौता ज्ञापन की अवधि क्या है?
(a) 5 माह
(b) 3 माह
(c) 5 वर्ष
(d) 3 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आर्थिक कार्य विभाग (भारतीय आर्थिक सेवा संवर्ग) और ऑस्ट्रेलिया सरकार के कोषागार के बीच सहयोग कार्यक्रम हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन की अवधि 3 माह है जिसकी प्रारंभिक तिथि 15 जनवरी, 2018 या उसके बाद की कोई तिथि सुनिश्चित की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया सरकार के कोषागार के एक अधिकारी को आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय को स्थानांतरित किया जाएगा।
  • आर्थिक कार्य विभाग के भारतीय आर्थिक सेवा संवर्ग द्वारा नामित भारतीय आर्थिक सेवा के एक अधिकारी (उप सचिव/निदेशक स्तर) को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के कोषागार को स्थानांतरित किया जाएगा।
  • प्रस्तावित कार्यक्रम से दोनों देशों के बीच मौजूदा आर्थिक नीति संबंधी विषयों की समझ और विकसित होगी तथा साथ ही भविष्य में सहयोग के अवसरों में और अधिक वृद्धि होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1519599