उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

प्रश्न-उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का गठन किसकी तर्ज पर किया जाएगा?
(a)  कोच्चि मेट्रो कॉर्पोरेशन
(b) महाराष्ट्र रेल कॉर्पोरेशन
(c)  दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन
(d) कोलकाता रेल कॉर्पोरेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में एक एकल विशेष प्रयोजन साधन (Single Special Purpose Vehicle) के रूप में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के गठन का निर्णय किया गया।
  • इसका गठन महाराष्ट्र रेल कार्पोरेशन (माहा मेट्रो) की तर्ज पर किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश के विभिन्न महानगरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं/रेल आधारित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजनाओं का क्रियान्वयन अब इस कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन का गठन  लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की 50: 50 की संयुक्त स्वामित्व वाली कंपनी) को पुनर्गठित  किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण नगरों में यातायात के बढ़ते दबाव के दृष्टिगत पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली के रूप में रेल आधारित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना प्रस्तावित है।
  • इस क्रम में लखनऊ महानगर में लखनऊ मेट्रो परियोजना फेज-1A का कार्य तीव्रता से पूर्ण किया जा रहा है।
  • इस परियोजनांतर्गत 5 सितंबर, 2017 से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक निर्मित लगभग 8.5 किमी. लम्बे प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है।
  • वर्तमान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी किया जा रहा है।
  • कानपुर, वाराणसी, आगरा और मेरठ महानगरों हेतु पूर्व में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) तैयार की गई थी।
  • हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी मेट्रो रेल नीति, 2017 के अंतर्गत इन महानगरों के डी.पी.आर. के पुनःपरिक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
  • इसके अलावा गोरखपुर और इलाहाबाद की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) भी तैयार की जा रही है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=884