केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 26 लंबे स्पान पुलों को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किस राज्य में 26 लंबे स्पान पुलों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a)  असम
(b) राजस्थान
(c)  हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2018 को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राजस्थान में 26 लंबे स्पान पुलों (Long span bridge) के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • पीएमजीएसवाई प्रथम योजना (वर्ष 2017-18) के तहत राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर नवंबर माह में हुई एम्पावर्ड कमेटी की बैठक की अनुशंसाओं के आधार पर यह मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इस मंजूरी के अंतर्गत पुलों के निर्माण पर 161 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
  • इन पुलों की सम्मिलित लंबाई 2 हजार 950 मीटर है।
  • इन पुलों के निर्माण पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 44 करोड़ 56 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
  • मंजूर किए गए पुल निर्माण कार्यों के अंतर्गत सर्वाधिक 12 पुलों का निर्माण बारां जिले में किया जाएगा।
  • इसके अलावा उदयपुर जिले में 7, करौली जिले में तीन, सिरोही जिले में दो एवं बूंदी जिले में एक पुल का निर्माण होगा।

संबंधित लिंक
https://www.patrika.com/jaipur-news/modi-govt-sanction-to-construct-26-long-span-bridge-in-rajasthan-2179258/
https://udaipurtimes.com/govt-allocates-fund-towards-bridge-construction-in-udaipur/