उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र

प्रश्न-उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) वाराणसी
(b) मिर्जापुर
(c) मथुरा
(d) झांसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च, 20’18 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मिर्जापुर जिले के छानबे ब्लाक स्थित ग्राम दादरकला में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।
  • यह प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र है।
  • इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 75 मेगावाट है।
  • फ्रांसीसी फर्म ईएनजीआईई द्वारा यह संयंत्र लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत राशि से निर्मित किया गया है।
  • 380 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित इस संयंत्र में 1,18,600 सौर पैनल स्थापित किए गए हैं।
  • इस संयंत्र से उत्पादित बिजली मिर्जापुर जिले में उ.प्र. विद्युत निगम लिमिटेड के जिग्ना उप-स्टेशन को प्रेषित की जाएगी।
  • यह संयंत्र प्रतिवर्ष 15.6 करोड़ यूनिट बिजली तथा प्रतिमाह 1.30 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगा।

संबंधित लिंक
https://www.ndtv.com/india-news/pm-narendra-modi-french-president-emmanuel-macron-inaugurate-ups-biggest-solar-power-plant-1822719
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aa69501-7910-4f0e-a0be-09210af72573.pdf