फ्रांस के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा

प्रश्न-9-12 मार्च, 2018 के मध्य फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किस राज्य में सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगेट मैरी-क्लाउड मैक्रों के साथ 9-12 मार्च, 2018 के मध्य भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • उनकी पिछली भारत यात्रा जनवरी, 2016 में हुई, जब वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
  • राष्ट्रपति मैक्रों के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद, भारत के प्रधानमंत्री ने जून, 2017 में फ्रांस का दौरा किया था।
  • वर्ष 1998 में स्थापित, भारत फ्रांस सामरिक साझेदारी, सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक द्विपक्षीय कार्यक्रमों में से एक है।
  • तेजी से एवं लगातार होने वाले उच्चस्तरीय विनिमय तथा गहरी राजनीतिक समझ इस संबंध को दर्शाते हैं।
  • रक्षा, समुद्र, अंतरिक्ष, सुरक्षा और ऊर्जा संबंधी क्षेत्रों में दोनों देशों के मध्य वृद्धिशील और सहयोगात्मक संबंध है।
  • इसके अतिरिक्त आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, सतत वृद्धि और विकास, बुनियादी ढांचा, स्मार्ट शहरीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग और युवा विनिमय सहित सभी मुद्दों पर दोनों देश तेजी से काम कर रहे हैं।
  • इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों के द्विपक्षीय आर्थिक, राजनीतिक और सामरिक आयाम को मजबूत करना है।
  • अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि में भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10.95 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया।
  • अप्रैल, 2000 से अक्टूबर, 2017 तक 6.09 अरब अमेरिकी डॉलर के संचयी निवेश के साथ फ्रांस, भारत का नौंवा सबसे बड़ा विदेशी निवेशक हो गया है।
  • भारत में लगभग 1000 फ्रांसीसी कंपनियां मौजूद हैं लगभग 120 भारतीय कंपनियों ने फ्रांस में 1 अरब यूरो से अधिक का निवेश किया है और लगभग 7000 लोगों को रोजगार दिया है।
  • इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ 11 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संस्थापक सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।
  • 12 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया।
  • यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के सहयोग से मिर्जापुर (उ.प्र.) में प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया।
  • इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य 14 क्षेत्रों में एमओयू हस्ताक्षरित किए गए।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29595/Transcript+of+Media+Briefing+on+the+visit+of+President+of+France+to+India+March+09+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29529/State+Visit+of+President+of+the+French+Republic+to+India+March+912+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29592/List+of+MoUsAgreements+signed+during+the+State+Visit+of+President+of+France+to+India+March+10+2018