उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018

Uttar Pradesh Investors Summit

प्रश्न-21-22 फरवरी, 2018 के मध्य ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन लखनऊ में किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस समिट में कुल 1045 एमओयू हस्ताक्षरित हुए।
(ii) राज्य में 4.28 लाख करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।
(iii) पूर्वी उत्तर प्रदेश में रक्षा कॉरिडोर के स्थापना की घोषणा।
(iv) फतेहपुर और झांसी में रेल कारखाना लगाया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल (i) एवं (iv)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii), (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 फरवरी, 2018 के मध्य ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018’ लखनऊ में आयोजित किया गया।
  • इस समिट के भागीदार देशों में नीदरलैंड्स, जापान, स्लोवाकिया, चेक गणराज्य, फिनलैंड, मॉरीशस तथा थाईलैंड शामिल थे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने ‘निवेश मित्र’ पोर्टल लांच किया।
  • यह देश का पहला औद्योगिक पोर्टल है।
  • प्रधानमंत्री ने 2 रक्षा कॉरिडोर में से एक बुंदेलखंड (पश्चिमी उ.प्र.) में स्थापित किए जाने की घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा।
  • इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ-साथ 2.50 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है।
  • इस समिट में 10 देश के प्रतिनिधियों, 6000 से अधिक डेलीगेट्स, 100 से अधिक मीडिया हाउसेस, 110 से अधिक कंपनियों ने विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रतिभाग किया।
  • इस समिट में केंद्रिय रेल एवं कोयला मंत्री पीयुष गोयल ने फतेहपुर और झांसी में रेल कारखाना स्थापित करने की घोषणा की।
  • फतेहपुर रेल कारखाना में रेल उपकरण बनाए जाएंगे और झांसी के रेल कोच रिफार्मिंग फैक्ट्री में डिब्बों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
  • रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की मौजूदा क्षमता 600 डिब्बे बनाने की है, जिसे एक साल 1000, दो साल में 2000 और तीन साल में 3000 डिब्बे किए जाने की घोषणा की गई।
  • इसके अलावा रेल मंत्री ने दुधवा नेशनल पार्क और कर्तनिया घाट के बीच हेरिटेज ट्रेन चलाने की घोषणा की।
  • उ.प्र. में लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में सिर्फ तीन एयरपोर्ट हैं, अब कुशीनगर और जेवर (नोएडा) में भी दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।
  • पर्यटन को उद्योग का दर्जा देते हुए राज्य में नई पर्यटन नीति-2018 प्रख्यापित की गई।
  • समिट में हस्ताक्षरित किए गए एमओयू की प्रगति की निगरानी मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे।
  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
  • अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि अगले 5 वर्षों में वे उत्तर प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
  • आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
  • इसके अलावा एस्सेल ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि उनके समूह ने राज्य सरकार के साथ 18 हजार 750 करोड़ रुपये का एमओयू किया है।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समिट के समापन समारोह को संबोधित किया।
  • इस समिट में कुल 1045 एमओयू हस्ताक्षरित हुए जिसके माध्यम से कुल 4.28 लाख करोड़ रु. राज्य में निवेश किए जाएंगे।

संबंधित लिंक
http://upinvestorssummit.com/htm/01/index.html
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a8d73ef-80c4-4577-be3f-0e4b0af72573.pdf
http://upinvestorssummit.com/htm/01/media.html
https://aajtak.intoday.in/story/up-investors-summit-2018-top-industrialist-cm-yogi-adityanath-1-985655.html