44वां खजुराहो नृत्य समारोह, 2018

प्रश्न-खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था?
(
a) परमार
(b) चंदेल
(c) चौहान
(d) चालुक्य
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-26 फरवरी, 2018 के मध्य छतरपुर जिले के खजुराहो में 44वां खजुराहो नृत्य समारोह, 2018 आयोजित किया जा रहा है।
  • इस समारोह के दौरान भारतीय शास्त्रीय नृत्यों पर आधारित नृत्य यथा कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथकली एवं मोहिनीअट्टम सहित अन्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
  • इसका आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के अधीन कला परिषद द्वारा किया जा रहा है।
  • यह समारोह वर्ष 2002 में शुरू किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि खजुराहो में मंदिरों का निर्माण 10-12वीं शताब्दी में राजपूत चन्देल शासकों द्वारा कराया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/art-and-culture/44th-khajuraho-dance-festival-to-start-from-february-20/story-ATgnsr75tBqdehYd5WhEbK.html
http://khajurahodancefestival.com/