ईरान, चीन और रूस के बीच संयुक्त नौसैन्य अभ्यास, 2019

China, Russia and Iran hold joint naval drills in Gulf of Oman
प्रश्न-27 दिसंबर, 2019 को ईरान, चीन और रूस के बीच संयुक्त नौसैन्य अभ्यास कहां प्रारंभ हुआ?
(a) प्रशांत महासागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) ओमान की खाड़ी
(d) अदन की खाड़ी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27 दिसंबर, 2019 को ईरान, चीन और रूस के बीच चार दिवसीय संयुक्त नौसैन्य अभ्यास, 2019 ओमान की खाड़ी में प्रारंभ हुआ।
  • इस चार दिवसीय नौसैन्य अभ्यास का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार की सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा समुद्री डकैती और आतंकवाद का मुकाबला करना है।
  • उल्लेखनीय है कि यह नौसैन्य अभ्यास ऐसे वक्त पर हो रहा है जब अमेरिका के साथ ईरान से रिश्ते बेहद खराब है।
  • ईरान के विरुद्ध पूर्व में तय समझौते (2015 का न्यूक्लियर डील) से मई, 2018 में हटते हुए अमेरिका उस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://edition.cnn.com/2019/12/27/asia/china-russia-iran-military-drills-intl-hnk/index.html

https://www.aljazeera.com/news/2019/12/china-russia-iran-joint-naval-drills-191227183505159.html

https://www.timesofisrael.com/new-triangle-of-sea-power-iran-china-russia-start-unprecedented-naval-drill/