ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स, 2018

Neeraj, Sindhu picked for ESPN India Multi-Sport Awards

प्रश्न-हाल ही में ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स, 2018 के विजेताओं की घोषणा की गई। इन पुरस्कारों में किन्हें पुरूष एवं महिला ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया?
(a) श्रीकांत किदांबी एवं साइना नेहवाल
(b) नीरज चोपड़ा एवं पी.वी. सिंधु
(c) अमित पंघाल एवं सैखोम मीराबाई चानू
(d) सौरभ चौधरी एवं मनु भाकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 के प्रारंभ में ईएसपीएन (ESPN) इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स, 2018 के विजेताओं की घेाषणा की गई।
  • ईएसपीएन मल्टी-स्पोर्ट पुरस्कारों ने 11 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करने की मान्यता दी।
  • इनमें से 10 श्रेणियों के विजेताओं का चयन 14 सदस्यीय स्वतंत्र ज्यूरी ने किया है।
  • ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षण’ (Moment of the year) पुरस्कार का निर्णय पब्लिक  द्वारा किया गया है।
  • पुरस्कार विजेताः
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष)-नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स, भाला फेंक)
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला-पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन)।
  • कमबैक ऑफ द ईयर-साइना नेहवाल (बैडमिंटन)।
  • कोच ऑफ द ईयर-जसपाल राणा (शूटिंग)
  • वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी-सौरभ चौधरी (शूटिंग)।
  • टीम ऑफ द ईयर-महिला टीम (टेबिल टेनिस)।
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला-अमित पंघाल बनाम हसनबॉय दुस्मातोव (मुक्केबाजी)।
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी-एकता भ्यान (पैरा-एथलेटिक्स)।
  • खेलों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षण-महिला 4×400 मीटर रिले का स्वर्ण पदक जीतना।
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-प्रदीप कुमार बनर्जी (फुटबॉल)।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/other-sports/neeraj-sindhu-picked-for-espn-india-multi-sport-awards/article26745911.ece

http://www.espn.in/awards/