नेपाल-भारत फ्रेंचाइजी निवेश एक्सपो और कॉन्क्लेव 15-16 मई के मध्य

प्रश्न-15 से 16 मई, 2019 नेपाल-भारत मताधिकार निवेश एक्सपो और कॉन्क्लेव सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) काठमांडू
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 से 16 मई, 2019 को नेपाल-भारत फ्रेंचाइजी निवेश एक्सपो और कॉन्क्लेव सम्मेलन का आयोजन नेपाल की राजधानी काठमांडू में किया जाएगा।
  • यह आयोजन मुख्य रूप से उद्यमिता विकास के माध्यम से भारत और नेपाल के बीच संबंधो के निर्माण पर केंद्रित है।
  • इस सम्मेलन का आयोजन फेडरेशन ऑफ नेपाली चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, एम्बेसी ऑफ इंडिया और फ्रैंचाइज इंडिया के सहयोग से किया जाएगा।
  • इस एक्सपो में खाद्यय और पेय पदार्थों, खुदरा बिक्री, शिक्षा, फिटनेश, फैशन और सेवाओं जैसे सौ से अधिक व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रदर्शन के लिए विविध व्यावसायिक।
  • इस एक्सपो में लगभग 250 कारोबारी निवेशकों के भाग लेने तथा एक हजार से अधिक संभावित फ्रेंचाइजी निवेशकों के दौरा करने की उम्मीद है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/nepal-india-franchise-investment-expo-conclave-be-held-kathmandu