विश्व स्वास्थ्य दिवस

प्रश्न-7 अप्रैल, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस की टैगलाइन क्या थीं?
(a) मधुमेह को खत्म करें
(b) सभी के लिए स्वास्थ्यः हर व्यक्ति, हर जगह
(c) स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन
(d) अवसादः चलो बातें करने हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) मनाया गया है।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस की टैग्लाइन थीं-‘‘सभी के लिए स्वास्थ्यः हर व्यक्ति, हर जगह’’ (Health for all everyone, everywhere)।
  • W.H.O. के अनुसार, विश्व की कम से आधी आबादी को अभी भी सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच नही प्राप्त है।
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए 800 मिलियन से अधिक लोगों ने (विश्व की लगभग 12 प्रतिशत जनसंख्या) अपने घर के बजट का कम से कम 10 प्रतिशत खर्च किया।
  • संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश सतत विकास लक्ष्यों के हिस्से के रूप में वर्ष 2030 तक सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) प्राप्त करने की कोशिश करने के लिए सहमत हुए है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/docs/default-source/documents/campaign-essentials-whd19.pdf?sfvrsn=bda11f0f_2