इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

Singer T M Krishna to get Indira Gandhi National Integration Award

प्रश्न-वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) रघुवीर चौधरी
(b) महादेवी वर्मा
(c) टी.एम. कृष्णा
(d) नरेश महेता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2017 को कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध संगीतकार और समाजसेवी टी.एम. कृष्णा को वर्ष 2015-16 के लिए 30वां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस द्वारा वर्ष 1985 से राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है।
  • इस पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये नकद की धनराशि दिया जाता है।
  • वर्ष 2016 में टी.एम. कृष्णा को ‘संस्कृति में सामाजिक समावेश’ को बढ़ावा देने के लिए रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/singer-t-m-krishna-to-get-indira-gandhi-national-integration-award/article19861985.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/singer-t-m-krishna-wins-indira-gandhi-national-integration/1/1068787.html
http://indianexpress.com/article/india/democracy-lives-in-its-spirit-of-intention-tm-krishna/