जेडब्ल्यूजीएसीटीसी की चौथी बैठक

4th JWGACTC meeting in India 29 Oct to 03 Nov 17

प्रश्न-हाल ही में भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार और तकनीकी पहल के तहत विमान वाहक तकनीकी सहयोग पर गठित संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजीएसीटीसी) की चौथी बैठक की समापन बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) गोवा
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2017 के मध्य भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार और तकनीकी पहल के तहत विमान वाहक तकनीकी सहयोग पर गठित संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजीएसीटीसी) को चौथी बैठक भारत में आयोजित हुई।
  • इस दौरान एयर क्राफ्ट कैरियर कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी रियर एडमिरल ब्रायन एंटोनियो के नेतृत्व में एक 13 सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने गोवा के समुद्र तट पर स्थित परीक्षण सुविधा केंद्र का दौरा किया।
  • इसके अलावा इस प्रतिनिधिमंडल ने करवार स्थित नौसेना केंद्र, समुद्र में आईएनएस विक्रमादित्य, मझगांव डॉक लिमिटेड और पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय का भी दौरा किया।
  • 3 नवंबर, 2017 को संयुक्त कार्यदल की समापन बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में दोनों पक्षों में संयुक्त कार्यदल की उपलब्धियों पर चर्चा की तथा भविष्य में विमान वाहक तकनीक के विभिन्न आयामों तथा डिजाइन, निर्माण, परीक्षण प्रक्रिया और परियोजना प्रबंधन पर आपसी सहयोग हेतु सहमति व्यक्त की।
  • इसी दिन एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया।
  • दोनों पक्षों द्वारा आगामी वर्ष के प्रारंभ में अमेरिका में बैठक करने पर सहमति व्यक्त की गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173200
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=68985