आतंकवाद निरोध पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यदल की 11वीं बैठक, 2019

11th Meeting of India-Australia Joint Working Group on Counter
प्रश्न-2 मई, 2019 को आतंकवाद निरोध पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यदल की 11वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) सिडनी
(c) कैनबरा
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 मई, 2019 को आतंकवाद निरोध पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यदल की 11वीं बैठक (11th Meeting of India-Australia Joint Working of India-Joint Working Group on Counter Terrorism)  कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (काउंटर टेररिज्म) महावीर सिंधवी ने किया।
  • जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व काउंटर-टेररिज्म के लिए ऑस्ट्रेलिया के राजदूत पॉल फोले ने किया।
  • द्विपक्षीय संयुक्त कार्यदल ने विश्व भर में और अपने-अपने क्षेत्रों में सीमापार आतंकवाद की समस्या सहित आतंकवादी खतरों पर विचार-विमर्श किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31235/11th+Meeting+of+IndiaAustralia+Joint+Working+Group+on+CounterTerrorism

https://m.economictimes.com/news/defence/india-australia-to-share-best-practices-in-de-radicalisation-combat-terror-financing/articleshow/69165525.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-australia-to-share-best-practices-in-de-radicalisation-combat-terror-financing/articleshow/69165525.cms

https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-australia-discuss-cross-border-terrorism-119050400008_1.html