अप्रैल, 2019 में जीएसटी संग्रह सर्वाधिक

april 2019 gst collection 21163 carora
प्रश्न-निम्नलिखित में जीएसटी संग्रह के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(a) जीएसटी का कुल राजस्व संग्रह अप्रैल 2019 में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा,
(b) केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये रहा
(c) एकीकृत जीएसटी और राज्य जीएसटी संग्रह क्रमशः 54733 व 28,801 करोड़ रुपये रहा।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1 मई, 2019 को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2019 में जीएसटी का कुल राजस्व संग्रह 1,13865 करोड़ रुपये रहा।
  • इसमें 21,163 करोड़ केंद्रीय जीएसटी, 28,801 करोड़ राज्य जीएसटी, 54, 733 करोड़ एकीकृत जीएसटी और 9168 करोड़ रुपये उपकर रहा।
  • सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 20,370 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 15,975 करोड़ रुपये का निपटान नियमित निपटान के रूप में किया।
  • इसके बाद बचे एकीकृत जीएसटी से 12000 करोड़ रुपये का 50:50 अनुपात में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच निपटान किया गया।
  • नियमित और अस्थायी आधार पर किए गए निपटान के बाद अप्रैल 2019 में केंद्र और राज्य सरकारों को क्रमशः 47,533 करोड़ रुपये का केंद्रीय जीएसटी राजस्व और 50,776 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी राजस्व रहा।
  • उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2018 में कुल जीएसटी राजस्व 1,03,459 करोड़ रुपये था।
  • इस प्रकार अप्रैल, 2019 के दौरान प्राप्त जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.05% की वृद्धि हुई।
  • जीएसटी बिल 3 अगस्त 2016 को राज्य सभा जबकि 8 अगस्त, 2016 को लोक सभा में पारित हुआ।
  • जीएसटी अधिनियम संविधान का 101 वां संशोधन अधिनियम के रूप में 12 अप्रैल, 2017 को पारित किया गया।
  • विभिन्न जीएसटी कानूनों को बनाने के बाद 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू हुआ।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/april-gst-collections-at-new-high-despite-rate-rationalization-in-december-119050100768_1.htmls

https://www.thehindubusinessline.com/economy/gst-collection-touches-record-high-of-113-lakh-crore-in-april/article27000792.ece

https://indianexpress.com/article/business/gst-mop-up-hits-a-record-rs-1-13-lakh-crore-in-april-5705621/