आकाश मिसाइल प्रोजेक्ट हेतु केंद्र सरकार द्वारा रुपये 5000 करोड़ को मंजूरी

akash missile project 5000 crore
प्रश्न-आकाश मिसाइल परियोजना की मंजूरी के साथ वायु सेना के पास आकाश मिसाइल सिस्टम की संख्या हो जाएगी-
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल समिति ने सितंबर, 2019 के प्रथम सप्ताह में हजार करोड़ रुपये की लागत से स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम की छः स्क्वॉर्डन को भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
  • इस मिसाइल सिस्टम को पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा।
  • इस मंजूरी के साथ ही वायु सेना के पास आकाश मिसाइल सिस्टम की संख्या 15 हो जाएगी।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (BEL) ने शुक्रवार 13 सितंबर को कहा कि उसे आकाश मिसाइल प्रणाली खरीदने का भारतीय वायु सेना की ओर से 5, 357 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
  • आकाश मिसाइल भारत द्वारा स्वदेशी निर्मित मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली प्रक्षेपास्त्र है।
  • मिसाइल प्रणाली विमान को 30 किमी. दूर व 18000 मीटर ऊंचाई तक लक्ष्य कर सकती है।

लेखक-आर.के.चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/government-clears-over-rs-5000-crore-akash-missile-project-for-air-force/articleshow/70994088.cms?from=mdr

https://www.republicworld.com/india-news/general-news/akash-missile-project-worth-rs-5000-crore-leared-by-the-centre