जाम्बिया के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा

State Visit of President of the Republic of Zambia to India
प्रश्न-20-22 अगस्त, 2019 के मध्य जाम्बिया के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। जाम्बिया के राष्ट्रपति हैं-
(a) क्रिस्टोफर यालुमा
(b) रिचर्ड मुसुकवा
(c) फ्रीडम सिकजेव
(d) एडगर चगवालुंगु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 20-22 अगस्त, 2019 के मध्य जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर चगवा लुंगु भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
  • यात्रा के दौरान 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति एडगर चगवा लुंगु के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के पश्चात दोनों देशों के मध्य निम्न 6 समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए-
  • भू-विज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग पर।
  • रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर।
  • कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग पर।
  • भारत के विदेश सेवा संस्थान और जाम्बियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमेसी एंड इंटरनेशनल स्टडीज के बीच।
  • ईवीबीएबी नेटवर्क परियोजना पर।
  • भारत के चुनाव आयोग और जाम्बिया के चुनाव आयोग के बीच सहयोग के क्षेत्रों में।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31731/State+Visit+of+President+of+the+Republic+of+Zambia+to+India+August+2022+2019 http://ddnews.gov.in/national/zambian-president-lungu-meets-president-kovind-pm-modi-india-zambia-exchange-6-mous

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=370440