आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

Soldiers display Akash missiles during the full dress rehearsal for the Republic Day parade in New Delhi

प्रश्न-आकाश मिसाइल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 5 दिसंबर, 2017 को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
(ii) यह मिसाइल सतह से सतह मार करती है।
(iii) यह मिसाइल 25 किमी. की दूरी तक एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकने में सक्षम है।
(iv) इस मिसाइल का विकास भारत और रूस के सहयोग से किया गया है।
निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही हैं-

(a) केवल (i) और (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2017 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के कॉम्पलेक्स- 3 से सतह से हवा में मार करने वाली स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस मिसाइल को सेना में सतह से हवा में कम दूरी की मारक क्षमता मिसाइल के तौर पर शामिल किया गया है।
  • आकाश मिसाइल ठोस प्रणोदक संचालित द्विचरणीय मिसाइल है।
  • यह मिसाइल 25 किमी. की दूरी तक एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकने में सक्षम है।
  • आकाश मिसाइल 55 किग्रा. की युद्ध सामग्री के साथ किसी सचल लक्ष्य (Mobile Target) को नष्ट कर सकता है।
  • यह पहली जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसमें रेडियो तरंगों के आधार पर अपने लक्ष्य को भेदने के लिए स्वदेशी तकनीकी युक्त प्रणाली का प्रयोग किया गया है।
  • यह मिसाइल 2.8 से 3.5 मैक की सुपरसोनिक गति से उड़ान भर सकती है।
  • इस मिसाइल को एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
  • अमेरिकी एमआईएम-104 पैट्रियट मिसाइल की तुलना में आकाश में लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह पर प्रहार करने वाली मिसाइलों को भेदकर गिराने की क्षमता है।
  • इस मिसाइल को औपचारिक रूप से वायुसेना में जुलाई 2015 में शामिल किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174118
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-successfully-test-fires-surface-to-air-akash-missile/articleshow/61936884.cms
http://bit.ly/2AzzlSp
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/akash-missile-tested-with-indigenous-radio-frequency-seeker/articleshow/61936899.cms