आंध्र प्रदेश में पहला वर्चुअल पुलिस स्टेशन

CM to inaugurate Virtual Police Station at AU
प्रश्न-13 दिसंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने किस विश्वविद्यालय में स्थापित राज्य के पहले वर्चुअल (अभासी) पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया?
(a) रायलसीमा विश्वविद्यालय
(b) आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय
(c) आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय
(d) आदिकव नन्नाया विश्वविद्यालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 दिसंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम में स्थित आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय में राज्य के पहले वर्चुअल (आभासी) पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • इस विश्वविद्यालय में यह सुविधा एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।
  • बाद में यह सुविधा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शुरू की जाएगी।
  • इस वर्चुअल पुलिस स्टेशन की स्थापना आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रसाद रेड्डी के सुझाव पर की गई है।
  • इसका उद्देश्य छात्रों को सुरक्षा प्रदान करना है।
  • इस सुविधा का उपयोग कर छात्र अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/cm-to-inaugurate-virtual-police-station-at-au/article30280078.ece

https://www.newindianexpress.com/states/andhra-pradesh/2019/dec/02/aps-first-virtual-police-station-to-come-up-at-andhra-university-2070119.html