असम

Assam govt makes Sanskrit compulsory in schools

प्रश्न-हाल ही में असम सरकार द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक किस विषय के अध्ययन को अनिवार्य कर दिया गया है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) इतिहास
(d) गणित
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2017 को असम सरकार (मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल) द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक संस्कृत विषय का अध्ययन एवं कंप्यूटर शिक्षा को भी राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है।
  • ध्यातव्य है कि फरवरी, 2017 में असम मंत्रिमंडल द्वारा आठवीं कक्षा तक संस्कृत विषय को अनिवार्य करने का फैसला किया गया था।
  • असम में सामाजिक अध्ययन अनिवार्य विषय है, जिसमें इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र का मिश्रण है।
  • इस राज्य में, क्षेत्र जहां छात्र रहता है के हिसाब से तीन भाषाओं असमिया, बोडो या बंगाली में किसी एक को राज्य बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाया जाता है, जबकि अग्रेंजी अनिवार्य है।
  • राज्य में हिन्दी पढ़ाई जाती है लेकिन यह एक वैकल्पिक विषय है।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/india/assam-govt-makes-sanskrit-compulsory-in-schools-amid-protests-literary-groups-threaten-statewide-agitation-3319062.html
http://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/020317/assam-makes-sanskrit-compulsory-in-schools.html
http://indianexpress.com/article/india/assam-sanskrit-a-must-till-class-viii-congress-says-more-burden-on-kids-4551801/