अमेजन द्वारा सबसे बड़े कैम्पस का उद्घाटन

Amazon inaugurates world's largest campus in Hyderabad
प्रश्न-21 अगस्त, 2019 को यू.एस. की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) द्वारा दुनिया में अपने सबसे बड़े कैम्पस का उद्घाटन भारत में किस स्थान पर किया गया?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को यू.एस. की ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन द्वारा दुनिया में अपने सबसे बड़े कैम्पस का उद्घाटन हैदराबाद में किया गया।
  • इसमें 15,000 से अधिक कर्मचारी कार्य करेंगे।
  • भारत में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या वर्तमान में 62,000 से अधिक हो गई है।
  • अमेजन के विषय में:-
  • अमेजन की स्थापना जेफ बेजोस ने 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू (वाशिंगटन, यू.एस.) में की थी। जिसका मुख्यालय सिएटल (Seattle) वाशिंगटन और अर्लिंग्टन काउंटी (Arlington County), वर्जीनिया में स्थित है।
  • फोर्ब्स-2019 के अनुसार, जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनके पास 131 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/technology/news/story/amazon-inaugurates-its-world-s-biggest-campus-building-in-hyderabad-1590298-2019-08-22

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/amazon-inaugurates-its-largest-campus-in-hyderabad/articleshow/70770552.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/amazon-inaugurates-its-world-largest-campus-in-hyderabad/articleshow/70770769.cms