FAS Tag प्रणाली

Govt pushes for mandatory FASTag from Dec 1
प्रश्न-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने किस तिथि तक डिजिटल पेमेंट प्रणाली ‘FASTag’ को अनिवार्य कर दिया है?
(a) 1 अगस्त, 2019
(b) 1 सितंबर, 2019
(c) 1 अक्टूबर, 2019
(d) 1 दिसंबर, 2019
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 दिसंबर, 2019 से मोटर वाहनों के लिए FASTag व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है।
  • 1 दिसंबर, 2019 के बाद जिन मोटर वाहनों पर FASTag नहीं लगा होगा, उन्हें टोल मूल्य का दोगुना चार्ज भुगतान करना होगा।
  • FASTag एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित तकनीक है, जिसके द्वारा वाहन चालक डिजिटल माध्यम से बिना रूके टोल का भुगतान करता है।
  • FASTag व्यक्ति के प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से संबद्ध होता है।
  • इस प्रक्रिया से निर्बाध यातायात को सुनिश्चित करने तथा भीड़-भाड़ (जाम) को रोकने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/sectors/infra/govt-pushes-for-e-tolling-fastags-to-be-made-mandatory-from-december-1/story/366046.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/roadways/fastag-mandatory-for-all-new-4-wheelers-from-december-1-road-ministry-declares/articleshow/61465430.cms?from=mdr

https://www.deccanherald.com/national/govt-pushes-for-mandatory-fastag-from-dec-1-748244.html