पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस साइकिल रेस, 2019

Indian Army General Anil Puri completes 1,200-km France cycle race
प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल ने पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस साइकिल रेस, 2019 लगातार 90 घंटे साइकिल चलाकर पूरी की?
(a) अनिल पुरी
(b) सूरज चौधरी
(c) दीपक सूरी
(d) दीपक चौहान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी पहले ऐसे सर्विंग जनरल बन गए हैं, जिन्होंने फ्रांस की सबसे पुरानी 1200 किमी. लंबी रेस लगातार 90 घंटे साइकिल चलाकर पूरी की।
  • 56 वर्षीय अनिल ने यह रेस 23 अगस्त, 2019 को पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस के बीच पूरी की।
  • रेस में भारत समेत 60 देशों के 6500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
  • इसमें भारत के 367 लोग शामिल हुए, जिनमें से केवल 80 लोग अरडोस ट्रैक को पूरा किया।
  • यह साइक्लिंग इवेंट सबसे कठिन रेसों में से एक है, क्योंकि रेस के दौरान प्रतिभागियों को टुकड़ों में 31000 फीट तक की ऊंचाई चढ़नी होती है, जो माउंट एवरेस्ट फतह करने के बराबर है।
  • प्रतिभागी को करीब चार दिन तक बिना आराम किए इस रेस को पूरा करना पड़ता है।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.outlookindia.com/newsscroll/indian-army-general-completes-1200km-france-cycle-race/1603127

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/aug/23/indian-army-general-anil-puri-completes-1200-km-france-cycle-race-2023314.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/indian-army-officer-anil-puri-completes-1200-km-long-paris-brest-paris-circuit20190825120236/