अभ्यास मालाबार-2015

Exercise Malabar-2015

प्रश्न-हाल ही में आयोजित ‘अभ्यास मालाबार-2015’ के 19वें संस्करण में किन देशों की नौसेनाएं भाग ले रही हैं?
(a) भारत, अमेरिका एवं श्रीलंका
(b) भारत, अमेरिका एवं मालदीव
(c) भारत, जापान एवं इस्राइल
(d) भारत, अमेरिका एवं जापान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 अक्टूबर, 2015 को ‘अभ्यास मालाबार-15’ के 19वें संस्करण का बंगाल की खाड़ी में शुभारंभ हुआ।
  • 14-19 अक्टूबर तक होने वाले इस त्रिपक्षीय अभ्यास सत्र में भारतीय नौसेना के साथ अमेरिकी नौसेना बल एवं जापानी मेरिटाइम सेल्फ डिफेन्स फोर्स (JMSDF) हिस्सा ले रही है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 1992 में शुरू हुआ ‘अभ्यास मालाबार’ भारत और अमेरिकी नौसेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास है जिसमें जापान आमंत्रित भागीदार है।
  • 0उल्लेखनीय है कि इस अभ्यास का 18वां संस्करण पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में जुलाई, 2014 में आयोजित किया गया था, जिसमें जेएमएसडीएफ को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/hi/node/4432
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=128755
http://mumbai.usconsulate.gov/pr101415.html
http://news.usni.org/2015/10/16/u-s-india-and-japan-participating-in-annual-malabar-exercise-in-bay-of-bengal