अजमेर सिंह औलख

Punjabi playwright Ajmer Singh Aulakh passes away

प्रश्न-हाल ही में अजमेर सिंह औलख का निधन हो गया। वह थे-
(a) संगीतकार
(b) पर्यावरणविद्
(c) नाटककार
(d) इतिहासकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2017 को प्रसिद्ध पंजाबी नाटककार अजमेर सिंह औलख का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
  • उनके नाटकों में हाशिये पर रहे किसान तथा ग्रामीण जीवन की जटिलताएं केंद्र में रहीं।
  • इसके अलावा उन्होंने पंजाबी भाषा में कई किताबें भी लिखीं।
  • उन्हें उनकी पुस्तक ‘इश्क बाझ नमाज दा हज नाही’ (Ishaka bajha namaza da hajja nahi) के लिए वर्ष 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार (पंजाबी) से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8799930_Punjabi-playwright-Ajmer-Singh-Aulakh-passes-away.html
http://www.tribuneindia.com/news/punjab/eminent-punjabi-writer-ajmer-singh-aulakh-passes-away-at-his-mansa-house/422729.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Ajmer_Singh_Aulakh