आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल में समझौता

IOC, BPC and HPC sign joint venture agreement for West Coast Refinery Project

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की विपणन कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के तहत यह तीनों कंपनियां संयुक्त रूप से किस राज्य में देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइरी स्थापित करेंगी?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के तहत देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी (शोधनशाला) महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापुर तालुके के बाबुलवाडी में स्थापित की जाएगी।
  • 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर (3 लाख करोड़ रुपये) की राशि के निवेश से स्थापित होने वाली यह रिफानरी भारत के साथ-साथ विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी होगी।
  • इस रिफाइनरी में सर्वाधिक हिस्सेदारी 50 प्रतिशत इंडियन ऑयल कॉरपोर्रेशन की होगी जबकि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की हिस्सेदारी 25-25 प्रतिशत होगी।
  • इस रिफाइनरी की क्षमता 60 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक (6 करोड़ टन) होगी।
  • इस तेल शोधनशाला में तेलशोधन का कार्य वर्ष 2022 तक प्रारंभ होने का अनुमान है।
  • यह शोधनशाला उच्च पर्यावरण प्रबंधन के मानकों पर आधारित हरित शोधनशाला (Green Refinery) होगी।
  • इस रिफाइनरी में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, हवाई ईंधन (AFT) और पेट्रोकेमिकल्स के फीड स्टॉक का उपयोग प्लास्टिक, रसायन और कपड़ा उद्योग में कच्चे माल के रूप में किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली गुजरात में स्थापित जामनगर रिफाइनरी भारत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी (शोधनशाला) है।
  • इंटरनेशनल एनर्जी के अनुसार वर्ष 2040 तक भारत में तेल की घरेलू मांग लगभग 500 मिलियन टन होगी।

संबंधित लिंक
https://www.iocl.com/aboutus/NewsDetail.aspx?NewsID=44682&tID=8
https://khabar.ndtv.com/news/business/ioc-bpcl-hpcl-sign-agreement-to-set-up-30-billion-refinery-1712440
http://www.financialexpress.com/industry/ioc-bpcl-hpcl-ink-40-bn-deal-to-set-up-worlds-largest-refinery-petrochemical-complex/718639/