विदेशों में रह रहे नागरिकों द्वारा अपने देश में भेजे गए भुगतान संबंधी यूएन रिर्पोट

Sending Money Home- Contributing to the SDGs, One Family at a Time

प्रश्न-हाल ही में यूएन इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलमेंट (UN IFAD) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विदेशों में रह रहे नागरिकों द्वारा अपने देश में भेजे गए भुगतान (Remittance) के मामले में वर्ष 2016 के दौरान भारत किस स्थान पर रहा?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2017 को यूएन इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (UN IFAD) द्वारा विदेशों में रह रहे नागरिकों द्वारा अपने देश में भुगतान (Remittance) संबंधी एक अध्ययन रिपोर्ट ‘सेंडिंग मनी होमः कन्ट्रीब्युटिंग टू द एसडीजीज़ वन फेमिली एट ए टाइम’ (Sending Money Home: Contributing to the SDGs, One Family at a Time) जारी की गई।
  • यह अध्ययन पहली बार वर्ष 2007-2016 तक प्रवासी नागरिकों द्वारा भेजे गए भुगतान को प्रदर्शित करता है।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 के दौरान अपने प्रवासी नागरिकों द्वारा भेजे गए भुगतान के मामले में भारत पहले स्थान पर है।
  • वर्ष 2016 में भारत को इस माध्यम से कुल 62.7 बिलियन डॉलर का भुगतान प्राप्त हुआ।
  • इसके अनुसार अपने प्रवासी नागरिकों द्वारा भेजे गए भुगतान के मामले में विश्व के अन्य तीन देश क्रमशः चीन, फिलीपींस तथा पाकिस्तान हैं।
  • इस माध्यम से चीन ने 61 बिलयन डॉलर, फिलीपींस 29.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान प्राप्त कर क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में वैश्विक रूप से अपने प्रावासी नागरिकों द्वारा अपने देश में कुल 445 बिलियन डॉलर धन भेजा गया, जबकि वर्ष 2007 में यह 296 बिलियन डॉलर था।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 के दौरान प्रवासियों को आकर्षित करने वाले 3 देश क्रमशः अमेरिका, सऊदी अरब और रूस रहे।

संबंधित लिंक
https://www.ifad.org/documents/36783902/4a5640d9-e944-4a8c-8007-a1bc461416e6
https://www.ifad.org/en/newsroom/press_release/tags/p34/y2017/44191916