अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद का ग्राहक उत्कृष्टता वैश्विक शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय विमापन पत्तन को अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद सेवा गुणवत्ता विश्व नं. 1 पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद
(b) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, नई दिल्ली
(c) छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, मुंबई
(d) चेन्नई अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10-13 सितंबर, 2018 के मध्य हेलीफैक्स अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, नोवा स्कोशिया (कनाडा) में पहला ‘अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद का ग्राहक उत्कृष्टता वैश्विक शिखर सम्मेलन, 2018′ का आयोजन किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना’’ (Delivering The Best Experience) था।
  • सम्मेलन के दौरान ‘विमानपत्तन सेवा गुणवत्ता’ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
  • राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद को 5-15 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद सेवा गुणवत्ता विश्व नं. 1 पुरस्कार लगातार दूसरे वर्ष प्रदान किया गया।
  • चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, लखनऊ ने 2-5 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष श्रेणी में ग्राहक सेवा गुणवत्ता हेतु विश्व का नं. 1 पुरस्कार अर्जित किया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में पहली बार राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद को इस श्रेणी में विश्व नं.1 विमानपत्तन पुरस्कार प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक…
https://customerex2018.aci.aero/
https://aci.aero/news/2018/09/12/worlds-top-performing-airports-celebrated-at-aci-airport-service-quality-awards-ceremony/