फेडरल बैंक-इन्फोपार्क समझौता

प्रश्न-हाल ही में फेडरल बैंक तथा इन्फोपार्क कक्कनाद के मध्य समझौता हुआ-
(a) 12,000 वर्ग फीट जमीन पट्टे पर लेने के लिए।
(b) 50 मिलियन लोन की मंजूरी के लिए
(c) बीमा कंपनी स्थापित करने हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में फेडरल बैंक तथा ‘इन्फोपार्क कक्कनाद’ के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता ‘इन्फोपार्क कक्कनाद’ से उसके परिसर में 12,000 वर्ग फीट जमीन पट्टे पर लेने के लिए हस्ताक्षरित हुआ है।
  • इस जमीन पर फेडरल बैंक अपनी सहायक कंपनी (सब्सिडियरी) स्थापित करेगी।
  • कक्कनाद में, इन्फोपार्क में स्थित होने के नाते, सहायक कंपनी इस परिसर में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं का पूर्ण लाभ लेने में सक्षम होगी।
  • ध्यातव्य है कि फेडरल बैंक RBI से अपनी सब्सिडियरी के गठन हेतु पहले ही ‘सैद्धांतिक मंजूरी’ हासिल कर चुका है।
  • प्रस्तावित सब्सिडयरी बैक के सभी बैक-एंड ऑपरेशंस को एकीकृत करेगी व संभालेगी।
  • बैक-एंड गतिविधियों के लिए एक विशिष्ट और अनन्य संगठन रखने की दिशा में यह कदम प्रगतिशील वित्तीय संस्थानों के परंपरानुरूप है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/federal-bank-inks-mou-with-infopark-kakkanad/article24942023.ece