अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म जागरूकता दिवस

International Albinism Awareness Day

प्रश्न- ‘अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 जून
(b) 9 जून
(c) 13 जून
(d) 5 जून
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म जागरूकता दिवस’ (International Albinism Awareness Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय-“Strenght Beyond All odds”.
  • उद्देश्य-एल्बिनिज्म (रंजकहीनता) के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरूद्ध जागरूकता फैलाना।
  • 18 दिसंबर‚ 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 13 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • रंजकहीनता एक जन्मजात बीमारी है जो त्वचा‚ बाल और आंखों में मेलानिन (Pigment Melanin) की कमी के कारण होता है।
  • इससे प्रभावित लोगों की त्वचा तथा आंखें हल्के रंग की होती हैं और उन्हें धूप से परेशानी होती है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/albinism-day