वैश्विक शतरंज लीग 2021

प्रश्न-वैश्विक शतरंज लीग के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 4 जून, 2021 को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने वैश्विक शतरंज लीग के टेक महिंद्रा लिमिटेड के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की।
(b) फिडे ने इस वर्ष की शुरुआत में पहली बार इस परियोजना का प्रस्ताव रखा था।
(c) इस लीग को स्वरूप देने के लिए पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी इसके अधिकारिक संरक्षक और भागीदार होंगे।
(d) टेक महिंद्रा ने इस वर्ष की शुरूआत में पहली बार इस परियोजना का प्रस्ताव रखा था।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2021 को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने वैश्विक शतरंज लीग (Global Chess Leauge) के लिए टेक महिंद्रा लिमिटेड के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की।
  • फिडे ने इस वैश्विक शतरंज लीग के दृष्टिगत डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सेवाओं और समाधानों की अग्रणी प्रदाता टेक महिंद्रा लिमिटेड के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • टेक महिंद्रा ने इस वर्ष की शुरुआत में पहली बार इस परियोजना का प्रस्ताव रखा था।
  • फिडे के समर्थन से वैश्विक शतरंज लीग, विश्व लीग के रूप में मान्यता प्राप्त एकमात्र लीग होगी।
  • इस लीग को नया आकार देने के लिए पूर्व विश्व चैंिपयन विश्वनाथन आंनद भी इसके आधिकारिक संरक्षण कर्ता और भागीदार होंगे।
  • इस प्रतियोगिता को अपनी तरह की पहली िफजिटल (िफजिकल और डिजिटल) लीग के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिसमें पेशेवर और दूसरे सभी स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे।
  • फिडे तकनीकी नियमों की संरचना में मदद करेगा और अपने मीडिया चैनलों के माध्यम से इस लीग को बढ़ावा देगा।
  • ग्लोबल चेस लीग के कामकाज को संचालित करने के लिए एक नई होल्डिंग कंपनी बनाई जाएगी, जिसमें फिडे के अध्यक्ष निदेशक मंडल काहिस्सा होंगे।
  • सैद्धांतिक रूप से इसमें विश्व भर से कई-फ्रेंचाइजी स्वामित्व वाली टीमें होंगी, जिसमें एक रोमांचक प्रारूप में एक-दूसरे के साथ खेलने वाले जूनियर और वाइल्डकार्ड प्रवेशकों के साथ नामी खिलाड़ियों का मिश्रण शामिल होगा।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य 5 जी, कृत्रिम बुद्धिमता (एआई), वर्चुअल रियलिटी जैसी नए जमाने की तकनीकों का लाभ उठाना और इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजी-सक्षम प्लेटफॉर्म के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने हेतु नए तरीकों का पता लगाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/chess/fide-and-tech-mahindra-sign-mou-for-global-chess-league/articleshow/83235869.cms