RBI ने चार बैंकों पर 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

प्रश्न-हाल ही में RBI ने किन बैंकों पर स्विफ्ट ऑपरेशंस के कार्यान्वयन में देरी हेतु 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(a) कर्नाटक बैंक
(b) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में RBI ने चार बैंकों पर स्विफ्ट ऑपरेशंस के कार्यान्वयन में देरी हेतु कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
  • इन चार बैंकों में शामिल हैं- कर्नाटक बैंक, यूनाइटेड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा करूर वैश्य बैंक।
  • जुर्माने के तहत RBI के द्वारा कर्नाटक बैंक पर 4 करोड़ रुपये तथा करूर वैश्य बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है।
  • इसके अलावा यूनाइटेड बैंक एवं इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रत्येक पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
  • स्विफ्ट – स्विफ्ट (SWIFT) विश्व स्तर पर वित्तीय संस्थाओं का आपसी नेटवर्क है, जिसके माध्यम से सुरक्षित तरीके से वित्तीय लेन-देन संबंधी संदेशों का आदान-प्रदान होता है।
  • इसके तहत कूट संदेश भेजे जाते हैं तथा उसे केवल वहीं पढ़ सकता है, जो अधिकृत हो तथा जिसके पास कोड हो।
  • स्विफ्ट नेटवर्क की स्थापना वर्ष 1973 में 15 देशों के 239 बैंकों ने की थी, जिसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रूसेल्स में स्थित हैं

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rbi-imposes-rs-11-crore-fine-on-4-banks-for-non-compliance-in-swift-operations/articleshow/68259064.cms
https://www.businesstoday.in/sectors/banks/rbi-imposes-rs-11-crore-fine-on-4-banks-for-delayed-implementation-of-swift-operations/story/324464.html