दीन दयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना पर राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-1 मार्च, 2019 को कहां पर आयोजित दीन दयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग द्वारा 8 घंटे के भीतर 260 दिव्यांगजनों पर आधुनिक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित कर 7वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(a) मुंबई
(b) भरुच
(c) सिकंदराबाद
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थवरचंद गहलोत ने भरूच, गुजरात में दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इसका आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलाय के दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य इस योजना के हितधारकों (कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसियों, जिला स्तरीय अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों) को योजना के प्रति संवेदनशील बनाना था।
  • इससे पूर्व दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग द्वारा 22 दिसंबर, 2018 को सिकंदराबाद में, 17 जनवरी, 2019 को मुंबई में और 18 फरवरी, 2019 को कोलकाता में देश के दक्षिणी, पश्चिमी, मध्य एवं पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों को कवर करते हुए दीन दयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है।
  • गुजरात के भरूच में दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग द्वारा 8 घंटे के भीतर 260 दिव्यांगजनों पर आधुनिक कृत्रिम अंग (पैर) प्रत्यारोपित कर 7वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
  • दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग ने पहले ही अन्य श्रेणियों में विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189121
http://www.newindianexpress.com/cities/delhi/2019/mar/02/260-implants-in-8-hours-a-guinness-record-1945551.html