मनेथी

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मनेथी में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) तेलंगाना
(d) हरियाणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मनेथी में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को मंजूरी दी।
  • इसकी स्थापना 1299 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी।
  • गौरतलब है कि अंतरिम बजट 2019-20 में देश के 22वें एम्स को हरियाणा में स्थापित करने की घोषणा की गई थी।
  • एम्स के निर्माण और संचालन का खर्च केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अंतर्गत वहन किया जाएगा।
  • नए एम्स में 15-20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे।
  • नए एम्स में लगभग 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566753

https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-setting-up-of-new-aiims-at-manethi-haryana-119030100417_1.html