IRCTC का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम लॉन्च

प्रश्न-इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) द्वारा लॉन्च किए गए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ‘IRCTC i Pay’ में भुगतान सुविधा उपलब्ध है;
(a) क्रेडिट कार्ड द्वारा
(b) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) द्वारा
(c) इंटरनेशनल कार्ड द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी द्वारा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा अपना भुगतान करने के लिए पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम IRCTC iPay का शुभारंभ किया गया है। 
  • यह सिस्टम सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने में मदद करेगा और साथ ही ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट सुविधा यात्रियों के लिए यात्रा और व्यापार करने में आसानी प्रदान करेगा।
  • ”IRCTC i Pay” में किसी तृतीय-पक्ष की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह भुगतान प्रणाली क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इंटरनेशनल कार्ड जैसे भुगतान विकल्प प्रदान करता है।
  • इस नई व्यवस्था के तहत IRCTC का भुगतान प्रणाली पर पूर्ण नियंत्रण रहेगा क्योंकि इसका सीधा संबंध बैंकों, कार्ड नेटवर्क्स और अन्य साझीदारों के साथ होगा।
  • विकल्प में जल्द ही ‘IRCTC’ प्रीपेड कार्ड वालेट ऑटो डेबिड के रूप में उपलब्ध होगा।
  • इससे IRCTC और बैंकों के बीच अन्तराल में कमी आएगी और भुगतान विफलताओं में त्रुटि कम होगी। यदि ऑनलाइन लेन-देन असफल होता है, तो IRCTC का मध्यवर्ती स्रोत की बजाय सीधे बैंक से संपर्क होगा।