RBI द्वारा ‘ऑपरेशन टविस्ट’ के भारतीय संस्करण की घोषणा

RBI goes for ‘Operation Twist’ to bring down long-term rates
प्रश्न-हाल ही में RBI ने ‘अमेरिका के ऑपारेशन टविस्ट्’ के भारतीय संस्करण की घोषणा की है-
(a) ब्याज दरों को नीचे लाने के लिए
(b) NPA को कम करने के लिए
(c) बैंकों के प्रबंधकीय ढांचे में सुधार के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 दिसंबर, को RBI ने अमेरिका के ‘ऑपरेशन टविस्ट्’ के भारतीय संस्करण की घोषणा की।
  • यह कदम ब्याजदरों को नीचे लाने और कर्ज को सस्ता करने में मददगार होगा।
  • ऑपरेशन ट्विस्टः-
  • ध्यातव्य है कि दशक की शुरूआत में अमेरिका के केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) ने ‘ऑपरेशन टविस्ट्’ को एक मौद्रिक नीति उपकरण के रूप में आजमाया था।
  • वित्त वर्ष 2011-12 में फेडरल रिजर्व ने लंबी अवधि के कर्ज को सस्ता करने के लिए यह कदम उठाया था, जिसमें एक साथ बॉन्डों की खरीद-बिक्री करने की कवायद की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/reserve-bank-of-india-operation-twist-omo-6178883/

https://economictimes.indiatimes.com/markets/bonds/rbi-to-conduct-second-round-of-operation-twist-on-monday/articleshow/72983037.cms