IAU (International Astromical Union) द्वारा तारे एवं ग्रह का भारतीय नाम

A star and its planet get Indian names after a global contest
प्रश्न-परमाणु के भीतर उपस्थित पाई-मेसान की प्रकृति होती है-
(a) धनात्मक हो सकती है।
(b) ऋणात्मक हो सकती है।
(c) उदासीन हो सकती है।
(d) घनात्मक, ऋणात्मक या उदासीन हो सकती है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 दिसंबर, 2019 को सेक्सटैंस तारामंडल में एक सफेद पीले रंग सितारा और उसके बृहस्पति जैसे एक्सोप्लेनेट का नाम अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) द्वारा एक वैश्विक प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय नाम क्रमशः (Bibha) एवं संतमासा नाम दिया गया है।
  • सितारा का नाम भारतीय महिला वैज्ञानिक विभा चौधरी के सम्मान में बिभा नाम दिया गया है। बिभा का अर्थ बंगाली में प्रकाश की एक उज्ज्वल किरण है।
  • संस्कृति संतमासा नाम का अर्थ है-बादल क्योंकि ग्रह का वातावरण धूमिल होता है।
  • 28 जुलाई 2019 को IAU अपनी 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक देश को तारा एवं ग्रह को एक नाम देने की अनुमति प्रदान की थी।
  • एस्टोनामिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया से संबंद्ध पब्लिक आउटरीच एंड एजुकेशन कमेटी के द्वारा सितारे एवं ग्रह के नामकरण का अभियान समन्वित किया गया।
  • सितारे का बिभा नाम का सुझाव सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरत, गुजरात के छात्र अनन्यो भट्टाचार्य एवं ग्रह का संतमासा नाम का सुझाव सिद्ध स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, पूणे के छात्र विद्या सागर द्वारा दिया गया था।
  • जब किसी ग्रह सितारे के गुणों का अभिज्ञान हो जाता है तब उन्हें एक सूची में सूचीबद्ध किया जाता है और एक दूरभाष संख्या दी जाती है।
  • अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) अंत में वैश्विक प्रतिस्पर्धा Name Exo world के द्वारा नाम का चयन करती है।
  • बिभा एक बूढ़ा तारा है, जो 6.2 अरब वर्ष पुराना है और संतमासा इसका एकमात्र ग्रह है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/a-star-and-its-planet-get-indian-names-after-a-global-contest/article30336302.ece

https://vigyanprasar.gov.in/isw/A-star-and-its-planet-gets-Indian-names.html